शिमला         12 अगस्त, 2025

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का ऑनलाइन माध्यम से सत्यापन (ई-केवाईसी) करने के लिए एक नया मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस ऐप के माध्यम से विभाग द्वारा सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया आरम्भ की गई है, ताकि लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुचारू रूप से उनके बैंक अथवा डाकघर के बचत खातों में प्रदान की जा सके।
उन्होंने लाभार्थियों से 31 अगस्त, 2025 से पूर्व नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्रों में जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना सत्यापन (ई-केवाईसी) करवाने का आग्रह किया।
सत्यापन के लिए आवश्यक जानकारी एवं समस्या निवारण के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक, तहसील कल्याण अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply