शिमला       1 जून, 2025

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज़िला मंडी के पधर क्षेत्र में कमांद के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक और संवेदना प्रकट की हैं। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और मजबूती से खड़ी है।
मुकेश अग्निहोत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।