कश्यप ने बताया कि लोक सभा चुनाव में हमें जो कमिटमेंट की थी वह पूरी भी को। हमने आज के कार्यक्रम में लाइब्रेरी के लिए सांसद निधि से पांच लाख रु की घोषणा भी की। सांसद होने ने नाते मैने डेट रिकवरी tribunal यानी डीआरटी को शिफ्ट करने की मांग केंद्र सरकार से भी उठाई, जो कि आने वाले समय में चंडीगढ़ से हिमाचल शिफ्ट किया जाएगा। मैंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया भी डीआरटी ट्रिब्यूनल का एक बेंच यहां शिफ्ट किया जाएगा । अभी तक चंडीगढ़ में कुल तीन बेंच है।