शिमला, लोवर बाजार शिमला में माता बगलामुखी जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन बगलामुखी माता ट्रस्ट रामा स्टोर इकाई द्वारा किया गया था जिसमें सनी लखनपाल, गगन लखनपाल, राजू लखनपाल उपस्थित रहे। भंडारे वितरण में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने विशेष रूप से भाग लिया।