स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर नगर पंचायत निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया। सूबेदार मेजर पवन कुमार आज जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पवन कुमार का देश की सेवा के लिए दिया गया यह सर्वोच्च बलिदान पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। प्रदेश के इस वीर बेटे की अदम्य वीरता, समर्पण और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग और पूरा देश इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।