शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश के पंद्रह शहरों में पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करने परसैन्य बलों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत को करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तान यह भूल गया है कि यह नया भारत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। जो पहले न छेड़ने और बाद में न छोड़ने वाला भारत है। नया भारत अपने देश की सीमा के भीतर घुसने की कोशिश करने वाले दुश्मन की एक-एक मिसाइल को नाकाम करेगा और पाकिस्तान के एयर डिफेंस को भी नाकाम करेगा। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। पूरी दुनिया भारत के आत्म रक्षा के अधिकारों और आतंकियों के सफ़ाए के अभियान का समर्थन कर रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो भारत सरकार भी करारा जवाब देगी। पाकिस्तान अब भारत के आम नागरिकों को निशाना बना कर हमला कर रहा है। बीते कल भी पाकिस्तान ने पुंछ में गोलाबारी आम नागरिकों की हत्या कर चुका है। बीती रात भी पाकिस्तान ने भी देश भर के 15 शहरों कोनिशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारत के अभेद्य एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें मार गिराने के साथ ही पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिसे पाकिस्तान जल्दी नहीं भूलेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारतीय सैन्य बल पाकिस्तान के हर नापाक हरकतों का करार जवाब देने में सक्षम है।प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा है कि आतंक के आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी और उनकी आने वाली पुश्तें याद करेगी। उन्होंने प्रदेश के लोगों के आग्रह किया कि प्रशासन का हर प्रकार सहयोग करें। सेना पाकिस्तान को सबक सिखाने में सक्षम हैं और उन्हें सही जवाब दिया जा रहा है।