शिमला 8 मई, 2025
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आज यहां राज्य रेडक्रॉस सोसायटी और अस्पताल कल्याण अनुभाग के सदस्यों, स्कूली बच्चों, रेडक्रॉस के कर्मचारियों व स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य मंत्री एवं अध्यक्ष, राज्य रेडक्रॉस प्रबन्धन समिति, डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल को बधाई दी और रेडक्रॉस का झंडा भेंट किया।
इस वर्ष विश्व रेडक्रॉस दिवस का थीम ‘मानवता के पक्ष में’ है जो मानवीय कार्यों में सहानुभूति और करूणा के महत्त्व पर बल देता है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर और सम्भोटा, तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अस्पताल कल्याण अनुभाग के सदस्यों के साथ आमजन को रेडक्रॉस के प्रति जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली।