शिमला, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याएं से दो चीजें सामने निकल कर आई है एक तो हम भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए, इस कांग्रेस को सुखविंदर सरकार का विरोध करें। क्योंकि कांग्रेस के पीएम नेहरू ने भीमराव जी को भी चुनाव जीतने नहीं दिया और लगातार उनको कहीं ना कहीं से हराने का प्रयास भी किया जो सफल प्रयास भी रहे और जिस प्रकार से भीमराव जी ने संविधान की रचना करनी थी इनको संविधान निर्माता भी बोला जाता है। भीमराव जी ने गलत का साथ कभी नहीं दिया चाहे धारा 370 या सेक्शन 35ए कश्मीर में लगाई गई और अनेकों विषयों में उन्होंने कभी भी कांग्रेस का साथ नहीं दिय, तभी इन्होंने कई बार अपने पद को छोड़ा और हम वर्तमान प्रदेश सरकार एवं सरकार के मंत्री भी बात कर रहे थे यह पूर्ण रूप से भ्रष्ट है और यह झूठ बोलने में माहिर है। आपको ये कांग्रेस के नेता दिखाएंगे कुछ और होगा कुछ और। अब एक जगह तो आप बोल रहे हैं कि कांग्रेस के नेता 50000 रु खाते में सीधा डाल रहे हैं, तो दूसरी जगह कांग्रेस ने नेता प्रदेश के मंचों से बोलते है कि पैसे ही नहीं है। तो कुल मिला के आपको दिख रहा होगा को भ्रष्टाचार और पैसे के लेन देन का संतुलन जबरदस्त तरीके से बिगड़ा हुआ है और विकास तो इस क्षेत्र यानी कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में ठप ही लग रहा है। सड़कों की हालत बदहाल है, जब ये कांग्रेस सत्ता में आई थी तो गारंटियों की बात करी थी और यहां महिला शक्ति ज्यादा संख्या में बैठी है आपसे 1500 रु का उन्होंने वादा किया था, वो तो मिले नहीं।
नंदा ने कहा कि सरकार की इन नाकामियों का भी हम बार-बार लगातार प्रचार करना है, जनता शिक्षा की बात कर रही थी। तो जैसे ये सरकार सत्ता में आती है तो ये 2000 संस्थान बंद कर देती है और ऊपर से 700 से 800 कुल मिलाके शिक्षा संस्थानो को मर्जर की बात करती है या उसको बंद करने की बात करती है। ये कांग्रेस की सरकार विकास विरोधी सरकार है और यहां जितने भी रोड निकले हुए हैं वो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निकले है इसमें प्रदेश की सरकारों का योगदान नहीं है, इसमें केंद्र की योजना का योगदान है और केंद्र की योजना के पैसे को कोई रोका नहीं सकता है। डीपीआर बनती प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए भी जाती है पीडब्ल्यूडी के माध्यम से और नाबार्ड के लिए भी जाती है और वो स्वीकृत भी होती है, इस योजना को यहां के नेता ना हिला सकते हैं ना बिगाड़ सकते हैं। कुल मिलाके वर्तमान सरकार का हमने कड़ा विरोध करना है और जनता कांग्रेस से परेशान है भले आपको लगता होगा कि यह वोट जो है खिसकाने के प्रयास करेंगे , दबाव बनाने प्रयास में करेंगे किसी प्रयास में करेंगे पर अगर जनता के साथ आप बात करेंगे तो जनता सच में परेशान है।