राजधानी शिमला के शिमला ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत घनाहट्टी के पास नेशनल हाई वे 707 बनूटी के पास एक टिप्पर HP64E 6425 अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सुबह 3:00 बजे के आसपास बताई जा रही है। टिप्पर चालक रात भर मिट्टी फेंकता रहा और सुबह के समय घर आते वक्त नींद की झपकी आई और टिप्पर सड़क से बाहर हो गया। टिप्पर ईतना दूर गिरा कि सड़क से कहीं दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। टिप्पर लगभग 600 मीटर दूर जा गिरा। टिप्पर चालक रोहित (22) की मौके पर मौत हो गई।