शिमला: शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से नौ संकल्प का आह्वान किया है। मुझे पूर्ण विश्वाश है कि यह नौ संकल्प, संकल्प लेने वाले व्यक्ति का जीवन और देश का भविष्य बदल कर रख देंगे। मैं हिमाचल प्रदेश और देश के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वह सभी लोग प्रधानमंत्री के 9 संकल्पों के पालन करने का प्रण लें और मानवता के विकास में अपना सहयोग दें। यह सभी नव संकल्प हमें अपने जीवन में उतारकर अपने हम स्वयं को स्वस्थ्य और प्रसन्न रखने के साथ-साथ पर्यावरण की संरक्षण भी करेंगे और आने वाली पीढियां को एक बेहतर भविष्य भी देकर जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में आज आयोजित ‘नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम’ में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जब इतनी बड़ी संख्या में विश्व भर में एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया है, तो मैं चाहता हूं कि आज हम सब जहां भी बैठे हों, 9 संकल्प लेकर जाएं। प्रधानमंत्री ने पहला संकल्प – पानी बचाने का,दूसरा संकल्प – एक पेड़ मां के नाम लगाने का, तीसरा संकल्प – स्वच्छता का मिशन, चौथा संकल्प – वोकल फॉर लोकल, पांचवा संकल्प – देश दर्शन, छठा संकल्प – प्राकृतिक खेती को अपनाना,सातवां संकल्प – स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना,आठवां संकल्प – योग और खेल को जीवन में स्थान देना और नवां संकल्प – गरीबों की सहायता करने का, लेने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन 9 संकल्पों से हमें नई ऊर्जा मिलेगी, ये मेरी गारंटी है। प्रधानमंत्री के सभी संकल्प शरीर, समाज, मनुष्यता और पर्यावरण का संरक्षण करने लिए बेहद अहम हैं। इसलिए हम सभी को इन सभी नौ संकल्पों को अपने व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है।