19 मार्च 2025, हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज भाजपा कार्यालय ऊना में हरोली विधानसभा क्षेत्र के हरोली खास और हरोली बीत के दोनों मंडलों की परिचय बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश खनन व नशा माफिया के गिरफ़्त में है।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है मगर कांग्रेस सरकार के कुशासन के चलते आए दिन अप्रिय घटनाओं की बाढ़ लग गई है। हिमाचल की बसों पर पथराव और उन पर खलिस्तानी पोस्टर चिपकाने की घटना निंदनीय है और यह पूरी तरह क़ानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का प्रमाण है। अराजक तत्वों द्वारा पिछले कुछ समय से भय और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। प्रदेश में आपसी वैमनस्य को बढ़ावा दिया जा रहा है मगर सरकार चुप है। मुख्यमंत्री घटना के दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाई करें ताकि बसों में सफ़र करने वाले यात्री बेख़ौफ़ आवागमन कर सकें।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर में कहा “ हिमाचल में आये दिन नशा माफिया, खनन माफिया, अराजक तत्व प्रदेश की शांति को भंग कर हिमाचल में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं मगर सरकार है कि कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। हिमाचल में अब हत्या, डकैती, गोलीबारी, खुलेआम नशे का कारोबार आम बात हो गई है मगर सरकार को जनता की तकलीफ़ों से ज़्यादा माफियाओं की सुविधा की चिंता है। आख़िर हिमाचल सरकार इन माफियाओं के ख़िलाफ़ कदम क्यों नहीं उठा रही यह हिमाचल की सरकार व प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है।