शिमला, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का आम बजट सर्वजनहिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आम बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा। इसमें महिला, मजदूर, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, कृषि, मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ, उद्योग, निवेश और निर्यात समेत सभी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। मैं ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को चरितार्थ करते इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ।