शिमला 24 जनवरी 2025। राजधानी शिमला मे फिंगास्क के पास सब्जी के एक ढ़ारे में आग लगी। यह आज बीती रात 11: 00 के करीब लगी। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लेकिन ढारा मालिक जालपु के अनुसार रंजिश के चलते किसी ने जानबूझकर लगाई है। पुलिस व अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि बिजली की तारें भी आग की चपेट में आ गई। सब्जी वाले का नुकसान 15000 तक बताया जा रहा है।