रिज मैदान पर अराजक तत्वों का उपद्रव शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण  

बंजार के तांदी में हुए अग्निकांड पर सरकार का रवैया शर्मनाक

शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब सरकार द्वारा राज भवन पर निशाना साधा जा रहा है। राज भवन की गरिमा है जिसे जानबूझकर तार- तार करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और इस तरह की गंदी राजनीति को रोकना चाहिए। इस तरह हर संस्था के खिलाफ राजनीति प्रदेश के हित में नहीं है। किसी भी प्रकार का बयान राज भवन के खिलाफ देने के पहले नेताओं को अवश्य सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह अपने नेताओं को काबू में रखें और राजभवन को अपनी राजनीति का हिस्सा न बनाएं। लोगों द्वारा राज भवन पर यह हमला सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है इसलिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे लोगों पर लगाम लगाए।भारतीय जनता पार्टी  राज भवन की गरिमा के विपरीत किसी भी प्रकार का आचरण  सहन नहीं करेगी। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजनीति चमकाने के लिए नेताओं द्वारा अनाप-शनाप अनाप-शनाप बयान दिया जा रहा है।  इस तरह की परंपरा किसी भी तरह से सही नहीं हैं। राजभवन को अपनी ओछी राजनीति के लिए निशाना बनाने की परंपरा हिमाचल में कभी नहीं रही है। इसलिए ऐसी परंपरा डालने वालों के खिलाफ सूबे के मुखिया और कांग्रेस के मुखिया को रोक लगाना चाहिए। जिस तरह से राज भवन को निशाना बनाया जा रहा है उससे यह साफ है कि सरकार में बैठे लोग अपनी नाकामी से प्रदेश के लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं। इसीलिए इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहें हैं। ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि वे अब बेनकाब हो चुके हैं इसलिए उनके यह हथकंडे काम नहीं करेंगे।