
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल रिज ग्राउंड पर देर रात जिस तरह उपद्र हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना है। सबसे दुख:द यह है कि इस घटना को वहां होने दिया गया। जब यह सब कुछ वहां हो रहा था तो वहां भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी आस पास अवश्य मौजूद थे लेकिन फिर भी है तांडव होता रहा। क्या इस तरीके के अराजक तत्वों पर लगाम नहीं लगाई जा सकती है? सवाल यह है जब प्रदेश के मुखिया ही कहेंगे कि पुलिस लोगों पर कार्रवाई न करें तो स्वाभाविक है ऐसे मामलों में पुलिस अपने कदम पीछे खींचेगी। जिस प्रकार की घटना कल हुई है वैसी घटना कुछ दिन पहले भी हुई थी, जिसके बाद प्रदेश के लोगों ने सरकार के रवैए पर सवाल उठाए थे। दुख इस बात का है की पुरानी घटना से न सरकार ने सबक लिया और नहीं प्रशासन ने। इस तरीके की घटनाओं से हिमाचल प्रदेश की पूरे देश में किरकिरी हो रही है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।