शिमला शाम के पांच बजे नयागांव उपमंडल ठियोग जैस में गाड़ी संख्या HP 07 D 0272 दुर्घटना ग्रस्त हुई। जिससे सुरेश पुत्र मोतीराम व बुद्धिराम पुत्र लच्छू निवासी मौजा चमेच सवार थे। जिसमें से सुरेश पुत्र मोतीराम की मौका पर मृत्यु हो गई तथा बुद्धिराम पुत्र लच्छू को प्राथमिक उपचार हेतू सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया तथा वहां से शिमला रेफर कर दिया गया है।