Budget 2024: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट,22 और 24 कैरेट सोना हुआ इतना सस्ता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा सोने पर कस्टम ड्यूटी 6% कम करने की घोषणा के बाद मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों (Gold Price in India) में जबरदस्त गिरावट आई है.बता दें कि बजट 2024 में सोने और चांदी पर सीमा कस्टम ड्यूटी में 6% की कटौती का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा, वित्त मंत्री ने प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटीको घटाकर 6.4% करने का भी प्रस्ताव दिया है.

जिसके बाद मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 5 अगस्त की डिलिवरी वाले सोने के रेट (Gold Rate Today) 5.46 प्रतिशत या 3,967 रुपये की गिरावट के साथ 68,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है.वहीं, 5 सितंबर की डिलिवरी वाले चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 5.48 प्रतिशत या 4,890 रुपये की गिरावट के साथ 84,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने New Tax Regime के तहत टैक्‍स स्‍लैब में बड़ा बदलाव किया है. इसके साथ ही स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन (Standard Deduction) की लिमिट भी बढ़ा दी गई है. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन अब 50,000 सालाना से बढ़ाकर 75000 सालाना कर दिया गया है. वहीं न्‍यू टैक्‍स रिजीम में 7 लाख रुपये तक सालाना इनकम पर टैक्‍स छूट पहले से ही है।