लद्दाख में शुक्रवार की अलसुबह सुबह 3.49 बजे भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल गई। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया है कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 रही। इस भूकंप में किसी के जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के इन झटकों के कारण लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार बुधवार को लेह में 35.94 उत्तर अक्षांश और 74.40 पूर्व देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 140 किलोमीटर था।