यात्रियों के लिए 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउन्ट का ऑफर
हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशनऔर पेटीएम ने साझेदारी की , 18, जून, 2022, वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड जिसके पास भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स एवं फाइनेंसियल सर्विसेज़ कंपनी – ब्राण्ड पेटीएम का स्वामित्व है, ने आज हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत पेटीएम ऐप पर एचआरटीसी द्वारा संचालित सभी बसों की ऑनलाईन टिकट बुक करने पर 10 फीसदी इंस्टेन्ट डिस्काउन्ट की घोषणा की गई है। उपभोक्ताओं को डिस्काउन्ट के साथ ऑनलाईन बस टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करने के लिए कंपनी यह ऑफर लेकर आई है, क्योंकि देश भर में डोमेस्टिक यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है। इस ऑफर के साथ, यूज़र एचआरटीसी की सभी बसों- ऑर्डिनरी, ऑर्डिनरी एक्सप्रेस, हिमतरंग नॉन -एसी, हिम्मानी डीलक्स, हिमगौरव एसी और हिमसुता एसी- की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। एचआरटीसी की ये बसें शिमला, धर्मशाला, कुल्लु, मनाली, मंडी, दिल्ली और हरिद्धार सहित लोकप्रिय गंतव्यों को एक दूसरेके साथ जोड़ती हैं। इस मौके पर पेटीएम के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हिमाचल प्रदेश हमेशा से यात्रियों के लिए छुट्टी मनाने का लोकप्रिय गंतव्य रहा…