कुल्लू। जिला कुल्लू में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा इस बार तीन किलो 32 ग्राम चरस बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान टीम जब कांडूगाड के नजदीक पटारना पुल पर पहुँची तो वहां मौजूद बालकृष्ण निवासी छबोली डाकघर चवाई तहसील आनी जिला कुल्लू व श्याम सिंह निवासी टिप्पर डाकगार कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू टीम को सामने पाकर घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे।
लिहाज़ा पुलिस ने जब दोनों को पकड़कर उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से तीन किलो 32 ग्राम चरस बरामद हुई। उधर, मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि चरस की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।