धर्मशाला, 11 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने जिला से सभी मतदाताओं से अपील की है कि 12 नवंबर को मतदान के दिन लोग अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि यह अवसर पांच वर्षों में केवल एक बार आता है तथा इस देश के जागरुक नागरिक होने के कारण हम सब मतदान प्रक्रिया में अवश्य सम्मिलित हों। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया वे यह सुनिश्चित करें कि अपने परिवार के अलावा आस-पड़ोस में भी मतदान करने से कोई न छूटे। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र और यहां की व्यवस्थाओं की सार्थकता में पूरे समाज की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने आशा जताई कि इस बार जिला कांगड़ा से सर्वाधिक मतदान होगा तथा हर मतदाता वोट डालेगा।