सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता का पत्र लिखकर अपील की है कि हिमाचल को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार ही बनानी होगी। पीएम ने अपने पत्र में कहा कि अभी भी बहुत सारे प्रोजेक्टस हैं जो हिमाचल के लिए करना बाकी है। इसलिए भाजपा की सरकार बने और इन प्रोजेक्ट्स को डबल इंजन सरकार ही प्रभावी ढंग से जमीन पर उतार सकती है। सेब पर आयात शुल्क मसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सेब पर आयात शुक्ल को हमने केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। कुछ टेक्निकल चीजें हैं, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही हल कर देंगे। एमएसपी की बात करें तो हमने एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ाया है। जबकि कांग्रेस की सरकार ने तो मात्र 25 पैसे ही बढ़ाया था।

मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ओपीएस और उसके साथ-साथ दूसरा ऑप्शन क्या हो सकता है, इस बारे में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी भी बनी है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेतृत्व में ओपीएस को समाप्त करने के लिए एमओयू पर साइन किया था, उसे पहले माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने गलती की थी। सीएम ने कहा कि वर्ष 2012 में जब कांग्रेस सत्ता में आई तो उसने अपनी इस गलती में सुधार क्यों नहीं किया? अब ओपीएस को लेकर क्या कांग्रेस ने कोई स्टडी की है? दिल्ली में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अशोक गहलोत पीएम के समक्ष कह रहे थे कि कि यह आपके बिना संभव नहीं होगा। उन्होंने नौ महीने से घोषणा की है लेकिन कर्मचारियों को कुछ नहीं मिला। पंजाब में भी कहा गया है, लेकिन लागू नहीं किया। सीएम ने कहा कि हम कर्मचारियों की भावनाओं को समझते हैं और ओपीएस के विषय का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।