
शिमला। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि इस बार रिवाज बदलेंगे। हमारे इस नारे से आज विपक्ष विचलित हुआ है। रिवाज बदलने के इस नारे से विपक्ष के कुछ मित्रों ने कई शब्दों का इस्तेमाल किया। मगर हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस वाले इस बार के चुनाव में सत्ता में आने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारी-बारी का रिवाज खत्म हो गया है और प्रदेश में फिर से भाजपा की ही सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी अघ्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ और केंद्रीय मंत्रियों ने सक्रिय रूप से प्रचार में योगदान दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक के आंकलन के मुताबिक एक चीज तो तय हुई है कि अबकी बार जनता के आशीर्वाद से भाजपा ही सरकार बना रही है।
जिन मुद्दों को लेकर हम चुनावी मैदान में उतरे हैं, उसी आधार पर भाजपा मिशन रिपीट में सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को स्पेशल कैटिगरी स्टेट का दर्जा दिया। जिसके कारण हिमाचल में बहुत सारी योजनाएं सफलता से शुरू हुईं। पीएमजीएसवाई के तहत हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ। अबकी बार कोविड के बावजूद भी 5000 किलोमीटर नई सड़कें निर्माण करने का रिकार्ड बनाया। उन्होंने कहा कि 75 सालों में नल देने का काम सिर्फ भाजपा सकरार ने किया। जल जीवन मिशन के तहत हमारी सरकार ने तीन साल के भीतर 8 लाच 65 लाख घरों को नल दिए। कुल मिलाकर भाजपा की सरकार में हिमाचल का चहुंमुखी विकास हुआ है।