मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दून में भाजपा प्रत्याशी परमजीत सिंह के नामांकन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले मुख्यमंत्री सरकाघाट से भाजपा प्रत्याशी दलीप ठाकुर और हरोली में राम कुमार के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

हरोली में भाजपा प्रत्याशी राम कुमार के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया। यहां मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में एक नेता हैं जिनका अपने शब्दों पर नियंत्रण नहीं रहता है। सरकार बनने के तीन महीने बाद से ही ये नेता कहते रहे कि जयराम जाने वाला है, जिन्हें आप जाने वाला कहते थे वे दोबारा सत्ता में आने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गारंटियोंको लेकर कहा कि यह लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। महिलाओं को कह रहे हैं कि फार्म भर दिजिए नहीं तो आपको 1500 रुपये नहीं मिलेंगे। हम कहते नहीं हैं करके दिखाते हैं। हमने महिलाओं को लिए बसों में आधा किराया किया, महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें इसके लिए स्वावलंबन जैसी योजनाएं शुरू कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार बनने के पहले दिन से रिवाज बदलने का काम किया है। जो रिवाज प्रदेश और समाज के लिए अच्छे नहीं, उन्हें बदला जाना जरूरी है। जो लोग कहते हैं कि बड़े लोग रिवाज नहीं बदल पाए उस रिवाज को हम छोटे लोग बदल कर रहेंगे।