मंडी, 20 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल साइगलु के अंतर्गत आने वाले विद्युत कैश काउंटर सदियाना, सलैतर, घैरू तथा भरगाँव को बंद किया जा रहा है। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल साइगलु ई0 हुकम चंद ने बताया कि सदियाना के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के बिल प्पराहल में 27 अक्तूबर को, सलेतर के विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के बिल विद्युत अनुभाग कार्यालय कोटली में 28 अक्तूबर को, घेरू के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के बिल सोकमित्र केंद्र घेरू या विद्युत अनुभाग कार्यालय लाग में दिनांक 27 अक्तूबर को और भरगांव के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के बिल लोकमित्र केंद्र भरगाँव या विद्युत अनुभाग कार्यालय कोटली में 28 अक्तूबर तक जमा कर सकते है। उपभोक्ता अपने बिजली के बिल आॅनलाइन एप जैसे की एचपीएसइबीएल, गुगल पे, फोन पे ओर पेटीएम के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।