‌अक्टूबर 8, 2022

जनभागीदारी की भावना के साथ नेहरू युवा केंद्र, शिमला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज क्रांति युवा मंडल काग़ कुफ़टू में स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़िया एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सफ़ाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शुभम मेमोरियल टूर्नामेंट के मौके पर आए मुख्य अतिथि श्री करण सिंह राणा जी उनके साथ आशीष शर्मा जी , श्री राकेश सकलानी जी कृष्णा नंद  सहित क्रांति युवा मंडल के अध्यक्ष मुस्कान, सचिव दीपक सहित अन्य सदस्यों दीक्षा, शगुन, सपना, अंचल,  इंदु, युक्ति, सूरज, विक्रांत, दीपक, विजय, सागर, द्वारा भी सफाई अभियान में योगदान दिया गया सुश्री मनीषा शर्मा ने बताया की अपशिष्ट कचरा संग्रह तथा उसका निस्तारण  इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य  स्थान (हॉटस्पॉट) पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन एवं उनके आसपास के स्था्न, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक एवं धरोहर भवन, धार्मिक स्थल व उनके आसपास के स्थान, अस्पताल और जल स्रोत, इत्यादि होंगे। और यह कार्यक्रम 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक देश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों और घरों की सफाई का आयोजन करना है, जिसमें समाज के सभी वर्गों, पीआरआई और गैर-सरकारी संगठनों/सिविल सोसायटी संगठनों सहित सरकारी संगठनों को शामिल किया जाएगा, ताकि अपने आसपास के वातावरण या स्थानों को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने के लिए नागरिकों में जागरूकता एवं गर्व की भावना उत्पन की जा सके। इसके साथ ही यह अभियान ‘स्वच्छ काल: अमृत काल’ का मूल मंत्र देगा।