अक्टूबर 8, 2022

आकाशवाणी समाचार की महानिदेशक डॉक्टर वसुधा गुप्ता ने कहा है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में आपसी जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सूचनाएं सदैव तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। डॉक्टर वसुधा गुप्ता शुक्रवार (07-10-22) को आकाशवाणी शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में आकाशवाणी के राज्य स्तरीय अंशकालिक संवाददाताओं की एक दिवसीय कार्यशाला के मौके पर बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि आकाशवाणी द्वारा सिटीजन जर्नलिस्ट विषय को गंभीरता से उपयोग में लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि त्वरित व नवीनतम जानकारियां लोगों तक पहुंच सके। डॉक्टर वसुधा गुप्ता ने कहा कि हमें समन्वय व सहयोग के साथ कार्य कर आगे बढ़ना होगा और अपने कार्यक्रमों के स्वरूप को और बेहतर करना होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अनेक स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में पूर्व चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले 277 मतदान केंद्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन 277 चलाया गया है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए आकाशवाणी शिमला के उपमहानिदेशक गुरविंदर सिंह ने उम्मीद जताई की जागरूकता के इस युग में आकाशवाणी अपने प्रसारणों के माद्यम से लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक और प्रेरित करने की कसौटी पर खरा उतरेगा। आकाशवाणी शिमला समाचार एंकाश में सहायक निदेशक रितेश कपूर ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।