मंडी, 6 अक्तूबर । मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 7 अक्तूबर को नाचन व बल्ह विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे, जिस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे । यह जानकारी सहायक आयुक्त मंडी राकेश शर्मा ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2.30 बजे नाचन विधानसभा क्षेत्र के ख्योड़ पहुंचेगे जहां पर विभिन्न विभागों की अनेकों परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।  
     उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री सायं 4 बजे बल्ह क्षेत्र के भंगरोटू में  भी विभिन्न विभागों की अनेकों परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत भंगरोटू में जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।  
    मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव परिधि गृह मंडी में होगा ।