मंडी 3 अक्तूबर । विधानसभा निर्वाचन-2022 में सदर विधानसभा क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता की अनुपालन सुनिश्चित करने के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रीतिका जिंदल ने स्थाई समिति का गठन किया है ।
समिति में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर अध्यक्ष, सहायक पुलिस अधीक्षक, मंडी को सदस्य जबकि अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग मंडल-2 को नोडल अधिकारी बनाया गया है । समिति में अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग मंडी, अधिशाषी अभियंता, विद्युत बोर्ड, मंडी, 33-मंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी सैक्टर अधिकारी, सहायक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च मार्ग पंडोह व कोटली, तहसीलदार सदर, मंडी, कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम मंडी, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी, मंडी, समस्त राजनैतिक दलों के पंजीकृत अध्यक्ष व सचिव को सदस्य मनोनीत किया गया है ।
यह समिति विधानसभा चुनाव के दौरान स्वत्रंत एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के मामलों का निपटारा करेगी ।