शिमला – शिमला जिले के अंतर्गत कुमारसैन के सोनाधार के पास देर शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह कार ठियोग से करेवठ जा रही थी। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों पता नहीं चला पाया है। हादसे में मारे गए 4 लोगों व घायल व्यक्ति सभी मजदूर बताए जा रहे है।

पुलिस के मुताबिक कार में सवार पांच मजदूर ठियोग से कड़ेबाथ की ओर जा रहे थे कि सोनाधार में चालक ने संतुलन खोया और कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे घटनास्थल पर चीख- -पुकार मच गई।



बताया जा रहा है कि चार मृतकों में तीन प्रवासी हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है। एक घायल को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि बीते कल सुबह ही शिमला से सटे हसन वैली में सेब से लदे एक ट्रक के कार पर पलटने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। तीनों मृतक चौपाल उपमंडल के रहने वाले थे। जिनमें दो पूर्व प्रधान शामिल थे। इस दुर्घटना से एक दिन मे रात को फिर यह भीषण दुर्घटना सामने आई है।