शिमला:-रोहडू के पौधार सड़क पर शांगला पानी के नजदीक Alto K10 कार 150 मीटर खाई में जा गिरी. गाड़ी न० HP 10B 5079 को विवेक (31 साल) पुत्र लोकेंद्र गाँव महेंदली, डाकघर करासा, तहसील रोहडू , ज़िला शिमला चला रहा था.जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार शाम क़रीब 5:50 पेश आए इस हादसे में गाड़ी का कचूमर निकल गया। रोहडू पुलिस मौक़ा पर पंहुच चुकी है व आगामी कार्यवाही पुलिस अमल में लाई जा रही है।