मंडी, 25 सितम्बर: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं लोगों को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाई गई है । यह विचार जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के सरी में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जल गुणवत्ता परीक्षण केन्द्र का भूमि पूजन तथा दबरोट में 28 लाख रुपये से निर्मित जल उपभोक्ता समिति कक्ष का उदघाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
उन्होंने छुईघाट, तयोल, फिहड, सनौर, कपाही,बनहडू, मरैटी, घरेलका,सरी, बटेहड़ बिंगा, बलयाणा, दबरोट तथा चाम्बी गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया ।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पौने पांच वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश में सर्वांगीण विकास किया है। सरकार ने लोगों के कल्याण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए बिना किसी भेदभाव के अनेकों योजनाएं धरातल में लाई हैं जिनका सीधा लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँच रहा है। विकास पथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है तथा प्रदेश विकास के नए शिखर छू रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सुदृढ़ नेतृत्व तथा मजबूत संगठन के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज न केवल भारत देश के बल्कि समूचे विश्व के नेता हैं। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार व हिमाचल प्रदेश में जय राम सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में दोगुनी रफ्तार से विकास हुआ है तथा प्रदेशवासियों ने डबल इंजन की ताकत का अनुभव किया है।