08 SEP 2022 9:08AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओणम के अवसर पर सभी को, विशेष रूप से केरल और दुनिया भर में फैले मलयाली समुदाय के लोगों को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“सभी को, विशेष रूप से केरल और दुनिया भर में फैले मलयाली समुदाय के लोगों को ओणम की बधाई। यह त्योहार प्रकृति माँ की महत्वपूर्ण भूमिका और हमारे मेहनती किसानों के महत्व की पुष्टि करता है। ओणम हमारे समाज में सद्भाव की भावना को और मजबूत करे।”