हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बरसात के चलते सड़क हादसे बढ़ गए हैं. ताजा मामला जिला सोलन के अर्की क्षेत्र से सामने आया है. यहां मांगल में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल अल्ट्राटेक कंपनी की बस कन्दर स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी ये सड़क हादसा हुआ. गनीमत रही की हादसे में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है.