धर्मपुर (मंडी), 25 अगस्त । जल शक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जन कल्याण ही जय राम सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री की इस सोच को साकार करने में ‘मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थ केयर स्कीम – हिमकेयर’ योजना बहुत कारगर रही है, जिसमें पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा कवर मिला है। प्रदेश में अब तक 2.31 लाख से अधिक रोगी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा पर सरकार ने 216 करोड़ रुपये व्यय किए हैं।
       महेंद्र सिंह ठाकुर आज (गुरुवार) धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कनूही, छेज, लहसणी, गवैला,दतबाड़, कच्छाली, अप्पर घनाला, संधोल, जोल, चौखड़ू में जनसमस्याएं सुनने के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर लम्बित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक लगभग साढ़े 8 लाख लोगों ने हिमकेयर योजना में अपना पंजीकरण कराया है।  वहीं मंडी जिले में हिमकेयर में 34 हजार 631 लोगों को 12.58 करोड़ रुपये के लाभ दिए गए हैं। जिले में 1 लाख 9 हजार 926 लोगों ने योजना में अब तक अपना पंजीकरण कराया है।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जनता को और सहूलियत देते हुए सरकार ने अब हिमकेयर में नए परिवारों का पंजीकरण पूरे वर्ष करने का निर्णय लिया है वहीं इसकी नवीनीकरण अवधि 3 वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। अब एक साल की फीस में ही हिमकेयर कार्ड तीन साल के लिए बनाया जा रहा है।