
राजधानी शिमला में आज एक बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक तकरीबन 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से सड़क के किनारे पार्क की गई थार, स्विफ्ट, करेटा, डब्लूआरवी होंडा और हुंडई गेटज गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वही गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा। जानकारी अनुसार न्यू शिमला के बीसीएस पर नेशनल हाईवे-5 के पास अचानक ही तेज रफ्तार ट्रक एचपी 67-6039 ने सड़क के किनारे पार्क की गई एक के बाद एक तकरीबन 5 लग्जरी गाड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई।