धर्मशाला। माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शुरू हुई प्रगतिशील हिमाचल यात्रा 29 अगस्त को धर्मशाला में होगी। कार्यक्रम के तहत धर्मशाला में 10 हजार जनता को संबोधित करेंगे। धर्मशाला आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी का भव्य स्वागत होगा। विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने बताया कि प्रगतिशील हिमाचल यात्रा के तहत धर्मशाला में 29 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। शीघ्र ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में माननीय मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के सहयोग और आशीर्वाद से धर्मशाला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। धर्मशाला को इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, अटल आदर्श विद्यालय, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट औऱ इंटरनेशनल फुटबाल ग्राउंड जैसी बड़ी सौगातें माननीय मुख्यमंत्री जी ने दी है।