
एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर का ए.टी.आर. 42 विमान आज भुंतर स्थित कुल्लू मनाली हवाई अड्डे पर सफ़लतापूर्वक यात्रियों सहित उतरा ! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिछले कल यह विमान सेवा शुरू हुई परंतु मौसम ख़राब होने की वजह से विमान केवल चंडीगढ़ तक आ पाया व भुंतर के लिए उड़ान नहीं भर सका!
इस विमान सेवा को न केवल कुल्लू मनाली हवाई अड्डे अपितु प्रदेश के अन्य दो हवाई अड्डों पर आरंभ करने के लिए अपने संसदीय कार्यकाल से ही मैं प्रयासरत था! मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वी. के. सिंह जी व समस्त केंद्रीय मंत्रीमंडल का आभार प्रकट करता हूँ कि आप सभी के सहयोग व प्रयास से कुल्लू मनाली हवाई अड्डे हेतु एलायंस एयर द्वारा ए.टी.आर. 42 विमान की सुविधा प्रारंभ हो सकी !
निश्चित तौर पर इस विमान सेवा के प्रारंभ होने से कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों व आम जनमानस को सुविधा मिलेगी क्योंकि अब इस विमान का रुकाव चंडीगढ़ में भी होगा !!! एटीआर विमान कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के छोटे रनवे पर संचालित करने में सक्षम है व इस छोटी क्षमता वाले एटीआर 42 विमान में कम परिचालन लागत और कम पे-लोड प्रतिबंध हैं ! मैं दिल्ली – कुल्लू विमान सेवा के किराए को कम करवाने के लिए भी केंद्र से प्रयासरत हूँ और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि केंद्र सरकार शीघ्र ही किराए में कटौती को भी स्वीकृति प्रदान कर देगी जिसका लाभ कुल्लू मनाली आने वाले यात्रिओं को मिलेगा !
मैं एक बार पुनः इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का आभार प्रकट करता हूँ कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के लिए एटीआर 42 विमान की सुविधा उपलब्ध करवाने में अपना सहयोग दिया, जिस हेतु मैं पिछले 20 वर्षों से प्रयासरत था! मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश के अन्य दो हवाई अड्डों के लिए भी यह विमान सेवा शीघ्र उपलब्ध हो जाएगी जिस से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को तो लाभ होगा ही साथ ही आम जनमानस को भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी!
जय हिंद, जय हिमाचल
महेश्वर सिंह
पूर्व सांसद एवं विधायक