सुन्नी। शिमला जिले के सुन्नी में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ हैं। यहां बस स्टैंड में एचआरटीसी के भवन के पीछे पहाड़ पर से पत्थर खिसक कर छत को तोड़कर अंदर घुस गए। गनीमत यह रही कि भूस्खलन आधी रात के समय हुआ जिस समय बस स्टैंड सुनसान पड़ा था। पहाड़ से खिसके पत्थरों की वजह से भवन को नुकसान हुआ है।छत टूटने के साथ-साथ भवन की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

वहीं, शिमला ग्रामीण के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सूचित कर दिया है। इस बारे में नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है।इसके अतिरिक्त भविष्य में पहाड़ खिसकने की कहीं और आशंका तो नहीं है।इस बारे में भी स्थिति का जायजा लेने को कहा गया है। ताकि बरसात के इस मौसम में भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरती जा सके।बता दें की हिमाचल पथ परिवहन निगम का सुन्नी में स्थित बस स्टैंड बहुत बड़े पहाड़ के एकदम नीचे बना है। बस स्टैंड में भवन के पीछे एक बहुत ऊंचा पहाड़ है।

जिससे बरसात के मौसम में यहां पत्थर खिसकने का अंदेशा रहता है।ऐसे में परिवहन निगम ने लोक निर्माण से स्पॉट का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के खतरे की आशंका न रहे।शिमला ग्रामीण के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर वर्मा का कहना है की सुन्नी बस स्टैंड में भवन के ऊपर मलबा आया है। जिससे छत सहित दीवारों को नुकसान हुआ है। भवन के अंदर आए मलबे को हटाया जा रहा है।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से भी इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।