अभी-अभी समाचार प्राप्त हुआ है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नगरोटा बगवां से राजधानी शिमला की ओर आ रही थी यह बस हीरानगर के नालटू के पास गिरी। बस में 15 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। अभी तक दो मृत यात्रियों को निकाला गया है बाकी कुछ बस के नीचे दबे बताए जा रहे हैं। अभी क्रेन के आने का इंतजार किया जा रहा है। घायल व्यक्तियों को निजी कारों और एंबुलेंस में आईजीएमसी लाया जा रहा है।बस मे 25 यात्री स्वार थे।