देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। इस मरीज की कोई विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बड़ी बात तो यह है कि पश्चिम बंगाल निवासी उक्त व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के मनाली आया हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में शामिल हुआ था। कुल्लू स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को जैसे ही इस बाबत जानकारी मिली तो वह भी अलर्ट हो गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्‍लू डाक्‍टर सुशील चंद्र ने बताया कि मनाली में पार्टी कर देश की राजधानी दिल्ली लौटे व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है। कहा कि मरीज अभी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इस मरीज को तेज बुखार और स्किन में घावों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उधर, मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मामले में आगामी जांच पड़ताल के निर्देश दे दिए हैं। मनाली घूमकर दिल्ली गए व्यक्ति की ट्रेसिंग करने को कहा गया है।