मंडी, 22 जुलाई।  उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी एसडीएम को कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत जिले में पात्र लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उपमंडल स्तर योजना बना कर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम, बीएमओ और बीडीओ के साथ मिलकर प्लान बनाएं, हर दिन का टारगेट रख के काम करें और तय लक्ष्य को पूरा करें।
वे  शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कोविड19 टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 75 दिवसीय कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव में जिले में 18 प्लस आयु के सभी पात्र लोगों को प्रिकॉशनरी डोज (एहतियाती डोज) लगाने के लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर मंथन किया गया।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को संबंधित एसडीएम और बीडीओ से बातचीत करके उपमंडलों में टीकाकरण सेशन साइट तय करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी जगहें तय करें जहां अधिक से अधिक लोगों की पहुंच हो। बरसात को देखते हुए सेशन साइट पर जन सुविधा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा।