धर्मशाला 21 जुलाई :   क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा ने रोजगार के इच्छुक आवेदकों  जानकारी देते हुए बताया   कि श्रम एवं रोजगार विभाग  के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन जिला सिरमौर में 29 जुलाई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल और अन्य राज्यों की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही हैं  । अतः जिला कांगड़ा के इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं  । शम्मी शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए किसी भी उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा अधिक जानकारी के लिए आप जिला रोजगार अधिकारी  नाहन से दूरभाष नंबर 01702- 222274 पर संपर्क कर सकते हैं।