सोलन
2  जुलाई 2022

रोटरी सोलन ने अपने नव वर्ष के  उपलक्ष्य   पर अन्न दान महा दान के तहत अनपूर्णा दिवस मनाया गया। । इस उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों के साथ तीमारदारों को मुफ्त खाना खिलाया गया।
 रोटरी सोलन  के प्रधान अनिल चौहान ने बताया कि रोटरी सोलन ने अपना  नव वर्ष  क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में  मरीजों  के साथ आये तीमारदारों को  प्रसादम  के रूप मे भोजन वितरित किया गया और प्रार्थना  की गए कि तीमारदारों के मरीज जल्द से जल्द ठीक हो,रोटरी क्लब सोलन द्वारा अपने नव वर्ष के दिन अनपूर्णा दिवस के रूप  मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे देश में अन्न भंडार की कमी नहीं है। कमी है बस आगे बढ़कर सेवा करने वाले लोगों की। हमें चाहिए कि अपने व्यस्त समय में से कुछ वक्त निकालकर ऐसे लोगों के लिए काम करें, जो अभाव की जिंदगी जी रहे हैं

 कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रेनू कोरियन ने बताया की  कि इस अस्पताल में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों, जिला सिरमौर व शिमला के मरीज आते है। मरीजों को तो सरकारी कैंटीन से खाना मिलता है, लेकिन तीमारदारों को पैसे खर्च करने पड़ते है। कई बार तो गरीब लोगों के पैसे दवाओं पर खर्च हो जाते है और खाने तक को पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में मां शूलिनी प्रसादम सेवा समिति उनके लिए फरिश्ते का काम करेगी।

कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080  अस्सिस्टेंट गवर्नर  मनीष तोमर, प्रोजेक्ट  चेयरमैन रेणु कोर्रिन , सेक्रेटरी डॉ कमल अटवाल, जितेंदर भल्ला , तीर्थ राम ठाकुर, रमन शर्मा,   मुख्या रूप से उपस्तिथ रहे।