धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 87871 परीक्षा‍र्थियों का इंतजार आज दोपहर बाद खत्‍म हो जाएगा। मार्च व अप्रैल में टर्म दो की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इसके बाद से परीक्षार्थी लगातार परीक्षा परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे। आज यह इंतजार खत्‍म हो जाएगा। शिक्षा बोर्ड टर्म एक और दो का परीक्षा परिणाम कंपाइल करके घोषित करेगा। मेरिट लिस्‍ट भी जारी की जाएगी। राज्‍य में टाप करने वालों के नाम का भी खुलासा होगा। बताया जा रहा है शिक्षा बोर्ड की ओर से दोपहर बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देंगे। परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
टर्म दो की परीक्षाएं देने के बाद से वार्षिक परिणाम को इंतजार कर रहे हिमाचल प्रदेश की जमा दो कक्षा के बच्चों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। परिणाम घोषित करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाते हुए इस बार टर्म-1 व टर्म-2 आधार पर परीक्षाएं आयोजित हुई हैं। विद्यार्थियों द्वारा टर्म-1 व टर्म-2 में लिए गए अंकों के योग से ही परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
शिक्षा बोर्ड इससे पूर्व जून माह में दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित करने के हिसाब से कार्यों में जुटा हुआ था। इसको लेकर बोर्ड ने उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में डेढ़ सौ से अधिक स्थल मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए थे। जहां शिक्षकों ने उतर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य पूरा कर दिया था। उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद जब अवार्ड शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचे तो बड़ी गलतियां पाई गईं। शिक्षा बोर्ड ने रेंडम एक हजार अवार्ड का उतर पुस्तिकाओं के साथ आंकलन किया तो साढ़े चार सौ अवार्ड गलत पाए गए। जिसके बाद बोर्ड ने इस गलती को सुधारते हुए परिणाम तैयार किया है।
यहां बता दें कि गत वर्ष कोरोना के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी। पिछले साल दसवीं व जमा दो का एक ही पेपर हो पाया था। जिसके चलते बोर्ड ने कुछ मानदंडों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया था। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शनिवार को जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएगा।