पंजाब के मशहूर गायक सिद्दू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या की गई। गौरतलब है कि पंजाब आम आदमी पार्टी ने एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटाई थी।मशहूर रैपर और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) का फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई है. फायरिंग होने के बाद गंभीर हालत में सिद्धू मूसे वाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें, पंजाब में हुए चुनाव से पहले यह मशहूर सिंगर कांग्रेस में शामिल हुए थे. विधानसभा चुनाव के वक्त उन्होंने पंजाब के मानसा से कांग्रेस के टिकट पर का चुनाव लड़ा था. हालांकि आप के डॉ विजय सिंगला ने उन्हें 63,323 वोटों से हराया था. उनकी मौत से सिद्धू मुसे वाला के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है।
