
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिमला रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा होने की संभावना है इसी दिन प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों से संवाद करने वाले है।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं निर्वाचित प्रतिनिधि 11 जिलों में मौजूद रहेंगे। ऐसे में इस पर मंत्रिमंडल में अलग से चर्चा होने की पूरी संभावना है। पीएम मोदी रैली से पूर्व रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी सीटीओ से रिज तक रोड शो करेंगे।
विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरने एवं सृजित करने के अलावा सीएम की घोषणाओं पर भी निर्णय लिया जाएगा। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने की स्थिति में बैठक में यूनिवर्सिटी व कालेज शिक्षकों को यूजीसी स्केल देने के विषय पर चर्चा हो सकती है।
एससी एसटी निगम से लिए कर्ज की वन टाइम सेटलमेंट के बारे में भी मंत्रणा हो सकती है। सीएम की बजट घोषणाओं के संबंध में भी इस बैठक में निर्णय लिए जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओें को कितना लागू किया है और कौन-कौन सी घोषणाएं अभी लागू करने को रह गई हैं। सीएम ने गुरुवार की कैबिनेट की बैठक इस बारे में विभागीय एजेंडा भेजने के भी आदेश दिए।