धर्मशाला, 24 मई -सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल -2, अशवनी कुमार ने बताया कि 11 केवी मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल मसरेहड़, बडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड, घीणा खुर्द, ढगवार, खटरेह, मनेड, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर के साथ लगते क्षेत्रों में 27 मई, 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।