कुल्लू।। जिला के पतलीकूहल क्षेत्र के तहत रुंगा गांव में ढाई मंजिला मकान में सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। आग लगने से करीब एक लाख 50 हजार रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। पतलीकूहल गांव रुंगा में नारायण ठाकुर निवासी रूंगा डाकघर फोजल जिला कल्लू के लकड़ी व चादरनुमा मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। जब तक आग को बुझाते तब तक आग ने मकान में कमरे की सीलिंग दरवाजे और खिड़कियां जल गई।
इसके अलावा मकान के अंदर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाया। इसका आकलन करने पर करीब एक लाख 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया। दमकल विभाग पतलीकूहल के अधिकारी छापे राम ने बताया कि आग लगने से करीब 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को बचाया गया है। ग्रामीणों की सूझबूझ से लोगों ने सिलेंडर को बाहर निकाल लिया था।