मंडी, 7 मई। मंडी जिले में अप्रैल महीने में 60 यूनिट से कम बिजली खर्चने वाले उपभोक्ता ‘जीरो’ बिल आने पर मारे खुशी के चहक रहे हैं। जिले में 1 लाख 48 हजार 188 उपभोक्ताओं के बिजली बिल ‘जीरो’ आए हैं। वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की प्रदेश में उपभोक्ताओं को 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की सीमा को बढ़ाकर अब 125 यूनिट तक करने से तो उपभोक्ताओं की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। बता दें, मंडी जिले में कुल 3 लाख  57 हजार 851 उपभोक्ता हैं, जिनमें से घरेलू उपभोक्ता 3 लाख 16 सौ 14 हैं।
जनता को और सहूलियत देते हुए जय राम सरकार ने मुख्यमंत्री रोशनी योजना में गरीब परिवारों को ‘फ्री’ बिजली कनेक्शन एवं मीटर लगाने का भी प्रबंध किया है। बिजली बोर्ड मंडी के मुख्य अभियंता ए.के.खनोटिया बताते हैं कि इस योजना में मंडी जिले में अब तक 2774 उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजला कनेक्श्न और ‘फ्री’ मीटर लगाए गए हैं। इस पर करीब 1.50 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।